Delhi Election Results 2020: मुस्लिम इलाकों में लगेगा शाहीन बाग को करंट या उड़ेगा BJP का फ्यूज?

Delhi Assembly Election Results 2020 के आज नतीजे आ रहे हैं. ऐसे में लोगों की नजर दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटों पर हैं. सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहा विरोध प्रदर्शन एक बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है. ऐसे में देखना होगा कि इन इलाकों में शाहीन बाग को करंट लगता है या फिर भाजपा का फ्यूज उड़ता है.


दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election Results 2020) के नतीजे मंगलवार को आ रहे हैं. ऐसे में लोगों की नजर दिल्ली की 8 मुस्लिम बहुल विधानसभा सीटों पर है. दिल्ली में इन सीटों पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. ओखला विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले शाहीन बाग में तो पिछले 58 दिनों से महिलाएं रात-दिन धरने पर बैठी हैं. बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार में शाहीन बाग को मुद्दा बनाया था तो अरविंद केजरीवाल ने मुस्लिम बहुल इलाकों से पूरे चुनाव प्रचार में दूरी बनाकर रखी थी. वहीं, कांग्रेस शाहीन बाग के समर्थन में खड़ी रही थी.


बता दें कि दिल्ली में बीजेपी ने एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से पांच-पांच प्रत्याशी मुस्लिम मैदान में उतरे हैं और दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ इन्हें उतारने का दांव लगाया है. इसके चलते इन मुस्लिम बहुल सीटों का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.