नई दिल्ली। कोरोना के चलते नियों के लॉन्टात के दूसरे दिन अधिकतर लोग नियमों का पालन करते हए नजर आए। वहीं कुछ लोग इसको नजरअंदाज करते हुए सड़क पर दिखाई दिए। दूसरे दिन पुलिस और प्रशासन ज्यादा सख्त नजर आया। कई जगह नो एंटी के बैनर दिखे और सिर्फ उन लोगों को जाने की अनुमति दी जा रही है जो जरूरी सेवाओं में शामिल है। उत्तर प्रदेश के संभल में एक तस्वीर सामने आई है जहां जारी लॉक डाउन के बीच श्री माता चामुंडा देवी के मंदिर के कपाट बंद है। श्री माता चामुंडा का आशीर्वाद भक्तों को फोन के जरिए लाइव दिया जा रहा है। लोग वीडियो कॉल करके मां के दर्शन कर रहे हैं।जानें लॉकडाउन के दूसरे दिन किस राज्य में क्या हो रहा है जम्म और कश्मीर श्रीनगर के इकबाल सब्जी मंडी का एक सब्जी व्यापारी ने कहा कि यहां सभी सब्जियां उपलब्ध हैं, सब्जियों की कोर्ट कमी नहीं है और कीमतें भी उचित हैं। कर्नाटक में लॉक डाउन के बीच बडी संख्या में लोग आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए हबली के गांधी बाजार मेंमुंबई- आज चैत्र नवरात्र का दसरा दिन है। देश भर में लॉक डाउन की वजह से मुंबा देवी मंदिर के बाहर पहले के मकाबले श्रद्धाल ओं की संख्या कम हो गई है। महाराण में अब तक कोरोना वायरस के सबसे अधिक 125 मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोरोना वायास फैलने के डर से अखबारों की बिक्री कम हो गई हैएक विक्रेता ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि हमें लोग बिल्डिंग में ही घुसने नहीं दे रहे हैंलोग कह रहे हैं कि आप जहां से आ रहे हैं वहां से भी वायरस आ सकता है इसलिए हम लोग कछ दिनों के लिए अखबार बंद करना चाहते हैं। महाराण में कोरोना वायरस के चलते देश भर में हए लॉक डाउन के बीच सिद्धिविनायक मंदिर टस्ट ने ड्यूटी पर तैनात पलिसकर्मियों को खाना बांटा। पश्चिम बंगाल के नयाबाद में एक 66 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10 हुई। कोरोना वायरस का फलने से रोकने के लिए दिल्ली पूरी तरह से लॉक डाउन है। छतरपुर का श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर भी बंद है। जम्मू में लॉक डाउन के बीच लोग सुबह-सुबह जरूरत का सामान जैसे दूध, फल, सब्जियां खरीदने निकले।लोग लॉक डाउन के लिए जारा सभा दिशा निदेशा का पालन कर रहे है। कारीना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद, दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर प्राइवेट वाहनों की जांच जारी। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर- देशभर में लॉक डाउन जारी है। दिल्ली-यपी बॉर्डर और ष्ठहष्ठ फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है। जगह-जगह पुलिस ने नाकेबंदी की हुई है। सिर्फ इमरजेंसी वाहनों और जरूरी सामान पहुचाने वाली गाडीयों को ही जाने दिया जा रहा है। जम्मू- लॉक डाउन की वजह से अखबार बेचने वालों को काफी नुकसान हो रहा नुकसान हो रहा है। करण अखबार विक्रेता- पहले लोग खुद अखबार खरीदने आते थे अब अखबार पहुंचाने जाना पड़ता है। इस वजह से हमें 80 प्रतिशत घाटा हुआ है। पहले 7080 हजार अखबार आया करता था अब 15 हजार तक ही आता है।
लॉकडाउन का दूसरा दिन, यूपी में वीडियो कॉल कर भक्त कर रहे है माता के दर्शन