कियासंतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के घनघटा क्षेत्र में पुलिस और आबाकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने के ठिकाने पर छापा मारकर मौके से __100 लीटर कच्ची शराब और बडी मात्रा में लहन आदि बरामद किया। जिला आबकारी अधिकारी राम प्रकाश तिवारी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण (कोविङ-19) के मद्देनजर पूरे देश में घोषित लॉकडाउन के कारण सरकारी कच्ची शराव माझा चहोड़ा गांव में दुकानें एवं ठेके बंद हैं। इसका लाभ उठाते हुए कुछ शातिर किस्म के लोगों के धनघटा इलाके में शराब बनाने की सूचना मिली। इस के बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने घाघरा नदी के तटवर्ती नरायनपुर एवं माझा चहोड़ा गांव में कच्ची शराब बनाने के ठिकाने पर छापा मारकर मौके मौके से 100 लीटर कच्ची शराब तथा लगभग 50 कुंतल लहन बरामद कर उसे नष्ट किया। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
संतकबीरनगर में कच्ची शराब बनाने के ठिकाने पर छापा,शराब आदि बरामद