दिल्ली को रुला गया रविवार

नई दिल्ली /(एजेंसी)। दिल्ली रानी झांसी रोड स्थित जिस फैक्ट्री में आग लगी थी, उसके मालिक रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बैग फैक्ट्री में लगी आग से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के भाई को भी हिरासत में लिया है. साथ ही फैक्ट्री मालिक के कुछ रिश्तेदारों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. दरअसल दिल्ली के रानी झांसी रोड बाजार स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह 4.30-5 बजे के आस पास लगी. आग में मारे गए लोग मजदूर हैं. जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी, उस वक्त फैक्ट्री के गेट को बाहर से बंद कर दिया गया था. अंदर मजदूर बाहर आने के लिए गुहार लगा रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से गेट तोड़कर कुछ लोगों को बाहर निकाला गया. फिर दमकल विभाग की 30 से ज्यादा गाड़ियां घटनास्थल पर पहंची. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. इस बिल्डिंग में किसी भीः तरह के सुरक्षा नियामकों का ध्यान नहीं रखा गया था, न ही बिल्डिंग मालिक ने एनओसी के लिए फायर बिग्रेड की क्लियरेंस ली थी. साथ ही एमसीडी को भी इसकी जानकारी नहीं थी. दिल्ली अग्निकांड मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.