प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी से मुलाकात की और उनका हाल जानाइस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, मैंने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी जी से पुणे मुलाकात की. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानाउनके साथ शानदार बातचीत हुई. हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करते हैंइंडिया टुडे से बात करते हुए अरुण शौरी बताया कि एक हफ्ते पहले अपने लवासा बंगले में टहलते समय फिसल गए थे. लेकिन वह फिट और ठीक हैं और जल्द ही उन्हें डिसचार्ज कर दिया जाएगा. बता दें कि राफेल सौदे को लेकर शौरी ने मोदी सरकार की खुलेआम आलोचना की थी और इस मुद्दे पर बेहद मुखर रहे थे. बता दें कि शौरी पुणे से करीब 60 किलोमीटर दूर लवासा लेक सिटी स्थित अपने बंगले के पास टहलने के दौरान बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया था कि उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. वह बातचीत कर रहे हैं और समय पर ठीक से खाना भी खा रहे हैं. डॉक्टर ने बताया था, शौरी के मस्तिष्क में चोट आई थी. इसमें आंतरिक रक्तस्राव और मस्तिष्क में सूजन भी था. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद शौरी 1999-2004 के दौरान पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार में केंद्रीय संचार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं विनिवेश मंत्री थे. रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित शौरी ने 1967- 1978 के दौरान विश्व बैंक के साथ एक अर्थशास्त्री के रूप में भी काम किया है.
अस्साल में पूर्व मंत्री अरुण शौरी मिले पीएम मोदी, कहा- अद्भुत रही बातचीत